● आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने स्टॉल लगाकर फलों और सब्जियों के खाने से होने वाले लाभ को बताया
धर्मवीर गुप्ता, बांकेगंज । राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विनायक इंटर कॉलेज में मेहंदी, चार्ट पेपर और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा बच्चों के हीमोग्लोबिन वजन तथा लंबाई की जांच की गई तथा किशोर और किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने का परामर्श दिया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय आए बच्चों को डॉ सुनील कुमार वर्मा, आंगनबाड़ी की सुपरवाइजर नीलम शुक्ला तथा शिवरानी ने प्रमाण पत्र वितरित किया।
विनायक इंटर कॉलेज के अध्यापिका अर्शी नाज व गीता यादव ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा 12 की मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कक्षा 9 की अनामिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा 10 के मोहिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 12 की अवंतिका, सोनाली तथा लक्ष्मी भारती की बनाई रंगोली को प्रथम स्थान स्थान दिया गया तथा कक्षा 10 की छात्राओं पायल, अनामिका, अर्पिता, प्रिया की बनाई रंगोली को द्वितीय स्थान दिया गया। ड्राइंग प्रतियोगिता में कक्षा 12 की आलमीन को प्रथम, कक्षा नौ की असरा को द्वितीय तथा कक्षा 12 आशी मिश्रा को तृतीय स्थान मिला। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने फलों और सब्जियों का स्टाल लगा रखा था जो किशोर, किशोरियों को सब्जियों और फलों के सेवन से होने वाले लाभ बताते हुए खाने के लिए प्रेरित कर रही थी। डॉ सुनील वर्मा ने बताया कि चने का साग मेथी, पालक, सरसों आदि से आयरन एवं फोलिक एसिड तथा सूक्ष्म पोषक तत्व प्राप्त होते हैं जिससे संक्रमण से बचाव होता है। नींबू, आंवला जैसे मौसमी खट्टे रसीले फलों के सेवन से आहार के अवशोषण में मदद मिलती है। इसलिए मौसमी फलों और सब्जियों का सेवन जरूर करना चाहिए। समोसा, चाट, चॉकलेट, चिप्स, बर्गर चाऊमीन, कोल्ड ड्रिंक जैसे जंक फूड से बचना चाहिए क्योंकि इनमें पौष्टिक तत्व बिल्कुल नहीं होता है और इनका सेवन शरीर के लिए हानिकारक होता है। काउंसलर शिवानी माथुर ने किशोर किशोरियों को शरीर की सफाई के विषय में बताया। उसके बाद विजेता प्रतिभागियों को डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा आंगनवाड़ी सुपरवाइजर नीलम शुक्ला तथा शिवरानी ने प्रमाण पत्र वितरित किया तथा एक-एक पेन दिया।
प्रतियोगिता और जांच के दौरान काउंसलर शिवानी माथुर, एनम निशा, ज्योति, सविता, फार्मासिस्ट धर्मवीर आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूनम जायसवाल, सरिता गौतम, रंजना गुप्ता, निमेशरी देवी, निराशा देवी, नैना देवी, सुदामा गौतम जयश्री, संगीता तथा मिथलेश कुमारी मौजूद रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments