प्रयागराज उतराव थाना क्षेत्र के महटीकर गांव में युवक का शव पुआल में बोरी से ढका मिला। मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। घटना के चलते घर में कोहराम मचा हुआ है।महटीकर गाँव निवासी किसान लालचंद पटेल का बेटा मिथिलेश पटेल 24 परदेश में रहता था। मिथिलेश दो माह पहले घर आया हुआ था। मंगलवार को घर से बुढ़वा मंगल का मेला देखने बलरामपुर गया था। मेला देखने के बाद रात को घर आया , घर से कुछ दूरी पर मौजूद खलिहान में सोने जा रहा कहकर चला गया। बुधवार को परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन जानकारी नहीं मिल पाई। गुरुवार देर शाम पुआल से दुर्गंध आ रही थी, ग्रामीणों ने मिथिलेश के शव के उपर से बोरी हटाकर देखा तो सन्न रह गए।सूचना अन्य ग्रामीणों को हुई तो सनसनी फैल गई । परिजन शव को देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे। मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी मय फोर्स मौके पर पहुँच कर घटनास्थल की जॉच की। जॉच में फिंगरप्रिंट टीम की मदद ली जा रही है। पंकज त्रिपाठी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण का पता चलेगा। शव सड़ गया था जिसकी दुर्गन्ध चारों तरफ फैली हुई थी।मिथिलेश दो भाई थे वह सबसे बड़ा था व अविवाहित था।
शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
पुआल में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments