Breaking

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024

कस्बे के बैंकों व एटीएम में मय फोर्स सीओ ने किया औचक निरीक्षण गर्दन बचाकर भागे लोग

गाज़ीपुर जखनियां स्थानीय कस्बा स्थित बैंकों में पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए क्षेत्राधिकारी बलराम कस्बे के सभी बैंकों में औचक रूप से आ धमके और मातहतों की ड्यूटी व्यवस्था चेक करने के साथ ही बैंकों की भी सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। इस दौरान सीओ भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ कस्बे के यूनियन बैंक, बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक आदि के साथ ही कस्बे के एटीएम मशीनों की भी जांच की। इस दौरान बैंकों व एटीएम के आसपास बैठे लोगों में भगदड़ मच गया और वहां से वो गर्दन बचाकर भागे। बिना काम के वहां मौजूद लोगों ने खिसकने में ही अपनी भलाई समझी। इस दौरान सीओ ने चेताया कि बैंक में बिना काम के न आएं। कहा कि बैंकों के इर्द-गिर्द बिना काम के घूमने वालों या बैठने वालों की खैर नहीं है। कहा कि 3 दिनों के त्योहार के अवकाश के बाद आज बैंक खुले हैं। ऐसे में बैंकों में भीड़ होने के साथ उचक्के भी सक्रिय होते हैं। सुरक्षा को देखते हुए ये जांच की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments