बॉम्बे हाई कोर्ट ने हत्या के 23 साल पुराने एक मामले में छोटा राजन को ज़मानत दे दी है। दैनिक जनजागरण के मुताबिक़ साल 2001 में होटल व्यवसायी की हत्या के आरोप में छोटा राजन को उम्र क़ैद की सज़ा मिली थी।वहीं लाइव लॉ के मुताबिक़ अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर छोटा राजन को साल 2001 में हुई जया शेट्टी की हत्या के मामले में ज़मानत मिल गई है। इस मामले में पहले राजन को सज़ा हो चुकी है। छोटा राजन पहले से ही पत्रकार जे डे हत्या मामले में सज़ा काट रहे हैं इसलिए उनका जेल से बाहर निकलना मुश्किल है।मुंबई की एक विशेष अदालत ने साल 2018 में पत्रकार जे डे की हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त छोटा राजन समेत सभी नौ दोषियों को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई थी। मुंबई के रहने वाले ज्योतिर्मय ‘मिड डे’ अख़बार में बतौर वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर काम करते थे। पेपर के लिए ‘जे डे’ नाम से लिखने वाले ज्योतिर्मय की मुंबई के उपनगर पवई में 11 जून 2011 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024
बाम्बे हाई कोर्ट ने जया शेट्टी हत्याकांड में छोटा राजन को दिया ज़मानत

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments