प्रयागराज। तमाम विवादों और अपनी गीतों की प्रस्तुति को लेकर चर्चा में रहीं सुप्रसिद्ध मुस्लिम भजन गायिका शहनाज अख्तर मंगलवार की रात प्रयागराज के नैनी में सार्वजनिक रामलीला समिति ट्रस्ट स्वदेशी कॉटन मिल की ओर से आयोजित भगवान श्रीरामचंद्र के राज्याभिषेक कार्यक्रम में पहुंची। कार्यक्रम में उन्होंने अपनी कई प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।नैनी में सार्वजनिक रामलीला समिति ट्रस्ट स्वदेशी कॉटन मिल की ओर से आयोजित भगवान श्रीरामचंद्र के राज्याभिषेक कार्यक्रम में पहुंची सुप्रसिद्ध मुस्लिम गायिका शहनाज अख्तर का मंच पर समिति के अध्यक्ष राकेश जायसवाल व उनकी पत्नी आकांक्षा ने जोरदार स्वागत किया। कड़ी सुरक्षा में पहुंची भजन गायिका के आने से पहले कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गए थे। कार्यक्रम के शुरुआत में छन-छन छनन बाजे मैया पांव पैजनिया गीत और भगवा रंग में भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हजारों की भीड़ से भरे पूरे परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया। इसके बाद भजनों की प्रस्तुति का सिलसिलाशुरू हुआ। जहां शहनाज अख्तर ने तेरी जय हो गणेश, अंबा माई उतरी हैं बाग में, शंकर चौरा रे महामाई कर रही, मैया जी झूम-झूम के आदि भजनों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम में देर रात तक लोगों की भारी भीड़ जुटी रही।
बुधवार, 16 अक्टूबर 2024
Home
/
धार्मिक
/
राम राज्याभिषेक में प्रयागराज पहुंची सुप्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर, भगवा रंग की गीतों में सराबोर हुए श्रोता
राम राज्याभिषेक में प्रयागराज पहुंची सुप्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर, भगवा रंग की गीतों में सराबोर हुए श्रोता

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
धार्मिक
Tags:
धार्मिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments