Breaking

शनिवार, 12 अक्तूबर 2024

प्रयागराज : चौबीस घंटे के अन्दर चोरी हुई स्कूटी को कोतवाली पुलिस ने ढूंड निकाला


प्रयागराज। थाना कोतवाली पुलिस का सराहनीय कार्य चोरी हुई स्कूटी को चौबीस घंटे के अन्दर कोतवाली पुलिस ने ढूंड निकाला। आपको बता दें बहादुरगंज अंतर्गत खरबंदा प्रेस के सामने वाली गली से चोरों ने सफ़ेद कलर की स्कूटी चुरा कर फरार हो थे। गुरुवार को बहादुरगंज क्षेत्र के रहने वाले मो. नियाज़ की स्कूटी चोरी हो गई थी। जिसे प्रयागराज पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया।दशहरा दुर्गापूजा के मद्देनज़र नज़र ऱखते हुए शहर के चारो ओर पुलिस की मुस्तैद कड़ी सुरक्षा को देख़ चोर स्कूटी छोड़ भाग निकले। सूत्रों द्वारा पुलिस को सूचना मिलते ही चोर की नापाक़ कोशिशे भागने मे विफल रही। बहादुरगंज चौकी प्रभारी अमृत जायसवाल के नेतृत्व मे उनकी टीम के अथक प्रयास से चोरी हुई स्कूटी यूपी 70 एफ.वाई 4720 को कोतवाली क्षेत्र से मौके पर पहुंच कर बरामद कर लिया। पुलिस ने पीड़ित को फ़ोन करके गाड़ी मिलने की सूचना दी चौकी बुलाकर स्कूटी को सौप दिया। गाड़ी मिलते ही ख़ुशी से चेहरे खिल उठे पीड़ित ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments