मुरादाबाद में गलशहीद थाना क्षेत्र में रोडवेज पुलिस चौकी में मंगलवार दोपहर करीब दो बजे सिपाही कपिल कुमार ने अपनी मंगेतर महिला सिपाही के सामने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली। सिर में गोली लगने से वह लहुलूहान होकर वहीं गिर गया। गोली की आवाज और महिला सिपाही की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर पहुंचे गलशहीद थाने के एसएसआई और अन्य पुलिसकर्मियों ने घायल सिपाही को कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया।एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी सिटी ने घटना स्थल पर पहुंच कर फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर जांच पड़ताल कराई। पुलिस ने मौके से रायफल को कब्जे में ले लिया है। घटना के समय मौके पर मौजूद कपिल की मंगेतर महिला सिपाही से पुलिस पूछताछ कर घटना का कारण तलाशने का प्रयास कर रही है। मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र के गांव नागौरी निवासी कपिल कुमार(26 वर्ष) 2018 बैच का सिपाही है। ढाई साल से वह गलशहीद थाने में तैनात है। पुलिस के मुताबिक इन दिनों कपिल की ड्यूटी गलशहीद के असालतपुरा निवासी जफर की सुरक्षा में थी। कुछ दिनों पहले ही उसकी शादी गलशहीद थाने में ही तैनात सहारनपुर निवासी 2021 बैच की सिपाही से तय हुई है। दस नवंबर को उनकी सगाई होनी थी। बताया जा रहा कि मंगलवार को कपिल की मंगेतर महिला सिपाही ड्यूटी पर रोडवेज पुलिस चौकी पर थी। इसी बीच दोपहर करीब दो बजे कपिल भी चौकी पर पहुंचा। दोनों ने कुछ देर आपस में बात की। इसी दौरान कपिल ने सर्विस रायफल से खुद के सिर में गोली मार ली। इससे वहां हड़कंप मच गया। बाहर के लोग भी मौके पर जुट गए। घटना की जानकारी होते ही सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह, गलशहीद थाने के एसएसआई समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। उसे कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, घटना के बाद एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल कराई गई। उन्होंने अस्पतातल पहुंच कर घायल सिपाही का भी हाल जाना।एसएसपी सतपाल अंतिल के अनुसार गलशहीद थाने के रोडवेज चौकी पर सिपाही कपिल कुमार द्वारा खुद को गोली मारने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर सीओ ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण तलाशने के लिए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह को जांच के आदेश दिए गए हैं। शुरुआती जानकारी की तस्दीक कराई जा रही है। मौके पर मौजूद महिला सिपाही से भी पूछताछ की जा रही है।
बुधवार, 30 अक्टूबर 2024
महिला सिपाही से होनी थी कांस्टेबल की सगाई, पुलिस चौकी में उसी के सामने गोली मारकर दी

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments