बिहार कटिहार में बड़ा रेल हादसा। यहां सुधानी के पास ब्रिज नंबर 136 के पास एक मालगाड़ी के दो डिब्बा पटरी से उतर गए है राहत की बात यह है कि किसी तरह की हताहत की सूचना नहीं है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार किशनगंज रेलखंड के बीच सुधानी रेलवे स्टेशन के समीप ब्रिज संख्या 136 रेल गेट के समीप माल ट्रेन डिरेल हो गई है। जिसके कारण एक रूट की रेल लाइन बाधित हो गई हैं। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक मालगाड़ी गुवाहाटी से चलकर किशनगंज होते हुए बारसोई के रास्ते कटिहार रेल मंडल को आने वाली थी। इसी बीच सुधानी रेल गेट के समीप ब्रिज नंबर 136 के निकट दो डिब्बा डिरेल हो गई। हालाकि इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। जोरदार आवाज होने के कारण स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी और रेल पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना के कारण एक रूट की सभी ट्रेनें लाइन बाधित हो गई हैं। जबकि दूसरा ट्रैक फ्री रहने के कारण ट्रेनों का परिचालन कराया जा रहा है। दो-तीन घंटे के अंदर में ट्रैक को खाली कर ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा।
शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024
बिहार : मालगाड़ी हुई डिरेल, इस रूट की रेल लाइन बाधित

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments