प्रयागराज ट्रैफिक चौराहे के उजाड़े गये प्रधान मत्री योजना के लाभार्थी के उत्पीड़न निष्कासन की शिकायत का ट्रैफिक पुलिस ने लिया संज्ञान एसीपी ट्रैफिक शैलेन्द्र सिंह परिहार के सामने पार्षद भोला तिवारी बबलू रघुवंशी टीवीसी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी सुनील जयसवाल राज कुमार मिश्रा संदीप जयसवाल अर्पित पटेल रंजीत गुप्ता रहमान अली सहित 18 लोगो का बयान दर्ज हुआ। वार्ता में रवि शंकर द्विवेदी ने एसीपी ट्रैफिक को बताया सड़क किनारे फुटपाथ पर अपना रोजगार करने वालो के लिए 2014 में पथ विक्रेता ( आजीविका का संरक्षण और पथ विक्रय का विनियमन ) अधिनियम लागू हुआ जिसमे पथ विक्रेताओ को गौरवपूर्ण तरीके से अपना व्यवसाय करने का संवैधानिक अधिकार मिला किसी भी फुटपाथदुकानदार को नए स्थान पर बसाने बेदखल करने और सामान को जब करने की प्रक्रिया निर्धारित की गई और उसे पथ विक्रेता के अनुकूल बनाया गया है । टीवीसी की सिफारिश पर हटाने व बसाने की कार्यवाही का प्रावधान है। बिना टीवीसी की शिफारिश पर किसके आदेश निर्देश पर ठेले वालो को प्रताड़ित और निष्काशित करने की कार्यवाही की गयी दोषी कोई भी हो उसके खिलाफ अधिनियम की धारा 27 के तहत वैधानिक कार्यवाही के साथ उचित मुआवजा दिया जाये । दीपावली त्योहार से पहले ऩ्याय की आस में फुटपाथ दुकानदार ।
बुधवार, 23 अक्टूबर 2024
Home
/
जनपद
/
उजाड़े गये पथ विक्रेताओ का एसीपी ट्रैफिक ने दर्ज किया बयान महापौर के कहने पर ट्रैफिक पुलिस आई हरकत में
उजाड़े गये पथ विक्रेताओ का एसीपी ट्रैफिक ने दर्ज किया बयान महापौर के कहने पर ट्रैफिक पुलिस आई हरकत में

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments