Breaking

बुधवार, 30 अक्तूबर 2024

प्रयागराज में डॉ. कीर्तिका मरीजों व तीमारदारों को दे रहीं गाय के गोबर से बने दीये

प्रयागराज की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कीर्तिका अग्रवाल अपने अस्पताल में आने वाले मरीजों व परिजनों को अनूठा उपहार दे रही हैं। पहले इलाज करती हैं फिर मरीज के जाते समय उन्हें गाय से बना स्पेशल दीया उपहार स्वरूप प्रदान कर रही हैं। यह दीया उन्होंने खुद अपनी टीम के साथ मिलकर तैयार किया है। 
अस्पताल में भर्ती जो मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं उन्हें भी दीये का वह पैकेट प्रदान कर रही हैं। डॉ. कीर्तिका बताती हैं गाय को हम लोग माता की संज्ञा देते हैं और गाय का गोबर पूजन संबंधित सभी कार्यों में प्रयोग किया जाता है। यही कारण है कि चाइनीज सामानों का बहिष्कार का इस तरह के दीये का इस्तेमाल करने पर जोर दिया जा रहा है। बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री व वात्सल्य हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. कीर्तिका ने बताया कि पिछले 3 वर्षाें से यह पहल कर रही हैं। ज्यादा-ज्यादा से लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की मंशा है। इस दीये को बनाने के लिए का बाहर से इसका सांचा मंगाया गया है। दीवाली के 10 दिन पहले से ही इस तरह के दीये बनाने की तैयारी शुरू हो जाती है। 
इस दीये में गंगा यमुना और सरस्वती यानी संगम का पवित्र जल भी डाला गया। दीया जलाने के बाद घर का वातावरण भी शुद्ध रहता है। इस बार 5 हजार दीया लोगों तक मुफ्त पहुंचाने का संकल्प है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments