आगरा के कस्बा फतेहाबाद क्षेत्र की किशोरी धौलपुर और मुरैना में शारीरिक शोषण की शिकार हुई। उसे तीन लोगों को बेच दिया गया। किशोरी को उसकी सहेली, सहेली की मां, भाई और एक हिस्ट्रीशीटर ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर अगवा किया था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। किशोरी की सहेली और उसे खरीदने वाले तीन आरोपी अभी फरार हैं। प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद डीपी तिवारी ने बताया कि कस्बा क्षेत्र से किशोरी 27 मई को लापता हो गई थी। उसके भाई द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस द्वारा सात जुलाई को किशोरी को रामनिवास निवासी मुरैना के कब्जे से बरामद किया गया था। तब किशोरी ने पूछताछ में बताया कि उसकी सहेली की मां गीता देवी ने षड्यंत्रकर हिस्ट्रीशीटर भोला उर्फ मनोज, अपने नाबालिग पुत्र व पुत्री मनीषा के साथ मिलकर नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया था। किराए के टेंपो में डालकर मुरैना ले गए थे। फिर धौलपुर में रवि को पचास हजार रुपये में बेच दिया। रवि ने कुछ दिन किशोरी का शारीरिक शोषण करने के बाद उसे मुरैना के पंजाब सिंह को बेच दिया। पंजाब सिंह ने भी कुछ दिन तक किशोरी का शोषण किया और फिर रामनिवास निवासी मुरैना को बेच दिया। पुलिस का नया खुलासा किशोरी की गीता की पुत्री मनीषा से दोस्ती थी। वह उस दिन मनीषा के घर गई थी। सहेली ने उसके साथ विश्वासघात किया था। किशोरी सहेली और उसके परिवार के चुंगल में फंस गयी। शनिवार को थाना फतेहाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बा के फिरोजाबाद रोड तिराहे से भोला उर्फ मनोज पुत्र रनवीर सिंह निवासी गढ़ी दरियाव, गीता पत्नी शम्भू दयाल व उसके नाबालिग पुत्र निवासी सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के पास कस्बा फतेहाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। रवि निषाद धौलपुर, पंजाब सिंह और रामनिवास निवासी मुरैना मध्यप्रदेश व मनीषा पुत्री शम्भू दयाल निवासी कस्बा फतेहाबाद वांछित हैं।
सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
नाबालिग के साथ दरिंदगी तीन लोगों को बेचा गया, हिस्ट्रीशीटर का भी नाम आया सामने

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments