प्रयागराज अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने कहा कि स्लम एरिया में रहने वाले कन्याओं की पूजा अर्चना करने पर एक अलग तरह की अनुभूति होती है और यही शक्ति का सम्मान, शक्ति की उपासना है।अनामिका चौधरी ने कहा कि कन्यापूजन सेवा के माध्यम से विगत कई वर्षों से विशाल संकल्प संस्था समाज में उपेक्षित बेटियों के मन में शक्ति का प्रादुर्भाव कर सनातन धर्म के नजदीक लाकर संस्कार भर रही है।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की संयोजक डॉ अंजलि केशरी ने एक दिन भरपेट भोजन,अपने धर्म के प्रति आस्था,समाज से स्नेह और दक्षिणा में पढ़ने और आगे बढाने की इक्छा, बस यहीं एक उद्देश्य है इनका।आज संस्था में लगभग 300 से ज्यादा बेटियां सनातन संस्कृति को अपना कर अपना भविष्य संवार रही है संजय ममगाईं जोनल अधिकारी ने संस्था की तारीफ करते हुए कहा कि बहुत जल्द सभी कन्याओं के उनके पास थाली और गिलास होंगे।जोनल अधिकारी ने बताया कि संस्था के लिए एक छोटा सा स्टोर रूम नगर निगम प्रयागराज द्वारा बनाकर दिया जाएगा जिसमें संस्था अपने सभी समानों को सुरक्षित रख सकें।प्रयागराज के अति सम्मानित अनिल कुमार गुप्ता और अशोक पाठक जी ने सभी कन्याओं को दक्षिणा स्वरूप बर्तन व पैसे अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।इसके पूर्व डॉ अंजलि ने अनामिका चौधरी जी के साथ सभी कन्याओं के पैर धोकर, तिलक किया तत्पश्चात् भोजन कराया।कार्यक्रम में अतिविशिष्ट व्यक्तियों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
Home
/
जनपद
/
विकास संकल्प संस्थान प्रयागराज द्वारा महाष्टमी व्रत पर मलिन बस्तियों की कन्याओं का पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया
विकास संकल्प संस्थान प्रयागराज द्वारा महाष्टमी व्रत पर मलिन बस्तियों की कन्याओं का पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments