समाजवादी पार्टी की चुनाव समीक्षा बैठक में कानपुर में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां मंच पर ही सपा विधायक और जिला अध्यक्ष आपस में भिड़ गए, जिससे बैठक का माहौल गरमा गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक विधायक ने बैठक छोड़ दी, जबकि एक प्रत्याशी मंच पर ही भावुक होकर रो पड़ीं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दरअसल, कानपुर की सीसामाऊ सीट पर चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले यहां समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए सम्मेलन और चुनाव समीक्षा की बैठक रखी गई. पीडीए सम्मेलन में सपा विधायक और जिलाध्यक्ष मंच पर ही भिड़ गए. प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल वहां मौजूद थे. वे दोनों को शांत कराते रहे, मगर सपा जिलाध्यक्ष कहते रहे कि विधायक चुनाव हरवा देंगे. हद तो तब हो गई, जब जब मंच से सपा विधायकों के बोलने पर सपा जिलाध्यक्ष ने उनकी तरफ उंगली उठाकर कहा- तमीज में रहिए. इसके बाद कानपुर कैंट से विधायक मो. हसन रूमी और आर्यनगर सीट से विधायक अमिताभ बाजपेई ने हंगामा कर दिया. प्रत्याशी नसीम सोलंकी पहले बीच-बचाव करती दिखीं, फिर वे रोने लगीं. बाद में सभी विधायक पीडीए सम्मेलन को बीच में छोड़कर चले गए.
शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
विधायकों पर आरोप लगते मीटिंग में हुआ हंगामा रोने लगी महिला नेत्री

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments