Breaking

मंगलवार, 15 अक्तूबर 2024

भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाया, झूठे आरोपों के बाद नई दिल्ली का सख्त कदम

नई दिल्ली खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर भारत और कनाड़ा एक बार फिर गंभीर राजनयिक टकराव की राह पर हैं। हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में कनाडा के हालिया कदम पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने आज सोमवार को कनाडाई राजनयिक स्टीवर्ट व्हीलर को तलब किया था जो भारत में कनाडा के डिप्टी हाई कमिश्नर हैं। इस बैठक के बाद भारत ने सख्त कदम उठाते हुए कनाडा से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाने का फैसला किया है। आज दिन में भी भारत ने कनाडा को जमकर सुनाया था। स्पष्ट है कि इससे भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंधों के समाप्त होने का भी अंदेशा बढ़ गया है।दरअसल, हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच के सिलसिले में भारतीय हाई कमिश्नर्स और अन्य राजनयिकों को “पर्सन ऑफ इंटरेस्ट” और “संदिग्ध” के रूप में नामित करने के बाद भारत ने स्टीवर्ट व्हीलर को तलब किया था। उन्हें ट्रूडो शासन के हालिया आरोपों के बाद स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया गया था भारत सरकार ने कनाडा के हालिया रुख को गंभीरता से लिया है और इसे द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक नकारात्मक कदम बताया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले में कनाडा से आधिकारिक स्पष्टीकरण मांगते हुए इसे भारत की संप्रभुता और संवैधानिक मूल्यों के लिए एक गंभीर चुनौती करार दिया है।कनाडा ने सोमवार को भारतीय हाई कमिश्नर संजय कुमार वर्मा को निज्जर हत्याकांड में “पर्सन ऑफ इंटरेस्ट” के रूप में नामित किया था। इसे गंभीरता से लेते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार दोपहर जारी एक बयान जारी किया। भारत ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए आरोपों को “बेतुका” बताया था।  भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर “वोट बैंक राजनीति” करने का आरोप लगाया। भारत ने यह भी दावा किया है कि ट्रूडो सरकार ने कनाडा की धरती पर अलगाववादी तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार कनाडा से डिप्लोमेटिक चैनल के जरिए मिली जानकारी में पता चला था कि भारतीय हाई कमिश्नर को निज्जर के मर्डर मामले में “पर्सन ऑफ इंटरेस्ट” बताया गया है। भारत ने इस तरह के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “हम इसे ट्रूडो सरकार के उस राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा मानता है जो वोट बैंक राजनीति पर केंद्रित है।भारत ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कनाडा ने निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत पर लगाए गए आरोपों पर कोई भी सबूत पेश नहीं किया है। ट्रूडो के आरोपों के बाद कनाडा से इस बारे में कई बार अनुरोध किया गया था कि अपने आरोपों पर सबूत पेश करें। भारत ने कनाडा के आरोपों को आधारहीन और राजनयिक संबंधों को प्रभावित करने के लिए एक राजनीतिक चाल बताया।पर्सन ऑफ इंटरेस्ट का इस्तेमाल अमेरिका, कनाडा और कुछ अन्य देशों में किसी ऐसे व्यक्ति की पहचान करते समय किया जाता है जो संभवतः आपराधिक जांच में शामिल है, लेकिन जिसे गिरफ्तार नहीं किया गया या किसी अपराध का औपचारिक रूप से आरोप नहीं लगाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments