भांवरकोल। स्थानीय पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए बिहार जा रहे दो अंतर्राज्यीय शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को निशानदेही बताते हुए सूचना मिली कि बंफर पर लाल रंग से कुछ लिखा हुआ एक ट्रक भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लादकर तस्करी करते हुए गाजीपुर से बिहार जा रहा है। जिसके बाद टीम अजईपुर के भारत पेट्रोलियम पर सघन चेकिंग शुरू कर दी। तभी उक्त ट्रक वहां से गुजरा तो पुलिस ने उसे रोक लिया। तलाशी में अंदर से 8 पीएम ब्रांड की 100 पेटी शराब मिली। जिसमें करीब 6 लाख रूपए कीमत की कुल 4800 पाउच शराब रखी थी। इस दौरान पुलिस ने ट्रक पर लिखे नंबर को चेक किया तो वो नंबर भी फर्जी मिला। अंदर मिले तस्करों सहित शराब को थाने लाया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राजेश राय पुत्र सीताराम निवासी भातुचकिया बड़हरा व छोटक कुमार उर्फ टुकुड़ू पुत्र पुत्तुल महतो निवासी बबुरा थाना बड़हरा जिला आरा भोजपुर बिहार बताया। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। टीम में थानाध्यक्ष विवेक तिवारी सहित आबकारी निरीक्षक ऐश्वर्या गंगवार, एसआई दयाशंकर सिंह, राजकुमार यादव, हेकां रुकेश कुमार, कां. देवेन्द्र कुमार, कमलेश, हरीश रावत आदि रहे।
शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024
Home
/
जनपद
/
फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बिहार जा रही ट्रक में 6 लाख कीमत की 4800 पाउच 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद, दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बिहार जा रही ट्रक में 6 लाख कीमत की 4800 पाउच 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद, दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments