यूपी में मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन इलाके के महावीर चौक स्थित स्वरूप प्लाजा मार्केट में पुलिस ने दो कैफे सेंटर पर छापेमारी कर 40 से अधिक लड़के-लड़कियों को पकड़ा है। लड़कियों में ज्यादातर छात्राएं हैं। सभी ने स्कूल ड्रेस भी पहन रखी है। पुलिस सभी को थाने लेकर आ गई है। परिजनों को सूचना देकर थाने बुलाया गया है। पुलिस को कई दिनों से इन कैफे में इस तरह की गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिल रही थी। आसपास के लोगों ने कई बार पुलिस को शिकायत की थी। इसी के बाद आज सोमवार को अचानक पुलिस छापेमारी की गई है। सोमवार दोपहर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने महावीर चौक स्थित स्वरूप प्लाजा मार्केट में चल रहे दो कैफों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दोनों कैफों से 40 से अधिक लड़के-लड़कियां पकड़ी गई। और तलाशी के दौरान कैफों से बियर की बोतल व अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं। सामानों को देखने से साफ लग रहा है कि यहां अय्याशी हो रही थी। पुलिस ने सभी को अपने कब्जे में ले लिया है। स्कूल ड्रेस में पकड़ी गई लड़कियां शहर के एक नामचीन स्कूल की हैं। फिलहाल पुलिस सभी को लेकर थाने आ गई है और उनके परिजनों को बुलाया जा रहा है। थाना प्रभारी का मीडिया से कहना है कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों कैफे को सील भी किया जाएगा। पता चला है कि दोनों कैफे अवैध रूप से संचालित किए जा रहे थे।
मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
Home
/
जनपद
/
क्राइमनामा : इस कैफे में होती है अय्याशी, पुलिस रेड में 40 से अधिक लड़के-लड़की मिले, ज्यादातर नामचीन स्कूल की छात्राएं.
क्राइमनामा : इस कैफे में होती है अय्याशी, पुलिस रेड में 40 से अधिक लड़के-लड़की मिले, ज्यादातर नामचीन स्कूल की छात्राएं.
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments