नई दिल्ली गर्लफ्रेंड को एक युवक ने कमला नगर में फर्जी एप से शॉपिंग कराई। 25 हजार के कपड़े दिलाए। व्यापारी को लगा कि ग्राहक ने ऑनलाइन भुगतान कर दिया है। जबकि भुगतान नहीं हुआ था। यह फर्जी एप का कमाल था। बार कोड स्कैन करने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर म्यूजिक के साथ लिखा आता था योर पेमेंट सक्सेसफुल। युवक दुकानदार को मोबाइल स्क्रीन दिखा देता था। उसे लगता था कि भुगतान हो गया। राज खुला तो युवक के साथ गर्लफ्रेंड को भी थाने आना पड़ा। हकीकत पता चलने के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। गर्लफ्रेंड इससे अनजान थी। तेज नगर निवासी सिमरन की कमला नगर बाजार में रेडीमेड की दुकान है। 21 अक्तूबर को एक युवक ने अपनी दोस्त को कपड़े और अर्टिफिशियल जेवरात दिलाए। युवक ने आनलाइन 25 हजार का भुगतान किया। मोबाइल स्क्रीन पर यह दिखा कि भुगतान हो गया। सिमरन को लगा कि सही बोल रहा है। उन्होंने अपने खाते का बैलेंस चेक नहीं किया। कुछ देर बाद बैलेंस चेक किया तो होश उड़ गए। भुगतान नहीं आया था। पीड़िता ने कमला नगर थाने में शिकायत की। छानबीन में पुलिस को पता चला कि आरोपित ने कई दुकानों से खरीदारी की है। एसओ कमला नगर निशामक त्यागी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपित की स्कूटी का नंबर मिल गया। उसके जरिए पुलिस आरोपित के घर पहुंची। आरोपित का नाम शिवम गहलौत उर्फ गोलू निवासी अर्जुन नगर है। आरोपित शिवम ने पुलिस को बताया कि पूर्व में संजय प्लेस स्थित एक फाइनेंस कंपनी काम करता था। उसकी एक युवती से दोस्ती हो गई। युवती को प्रभाव में लेने के लिए वह उसे खरीदारी कराने ले गया था। उसने मोबाइल में एक एप है जो ऑनलाइन भुगतान कर दिया, यह दिखाता है।
सोमवार, 28 अक्तूबर 2024
गर्लफ्रेंड को 25 हजार के कपड़े दिलाए व्यापारी को क्यों लगा जोर का झटका
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments