UP के प्रयागराज के शंकरगढ़ में ONGC लगाने जा रही 700 अरब रुपए की रिफाइनरी, पैदा होंगे हजारों रोजगार_
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज को जल्द एक नई पहचान मिल सकती है. मथुरा के बाद अब प्रयागराज उत्तर प्रदेश का नया फ्यूल हब बन सकता है, क्योंकि ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) एवं भारत पेट्रोलियम (BPCL) की यहां नई रिफाइनरी लगाने की योजना है. इस रिफाइनरी को बनाने पर करीब 8.3 बिलियन डॉलर ( लगभग 700 अरब रुपए) का निवेश किए जाने की संभावना है। साल 2007 में भी बीपीसीएल ने 90 लाख टन प्रति वर्ष की कैपेसिटी वाली एक रिफाइनरी इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में लगाने की योजना बनाई थी. इस पर करीब 9,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाना था. इसे 2009 में चालू होना था. बीपीसीएल ने तब इलाहाबाद में उसके पास 2800 एकड़ भूमि होने की जानकारी साझा की थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments