भदोही पुलिस और श्रम प्रवर्तन विभाग की टीम ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के विधायक जाहिद बेग के घर पर छापा मारा. इस दौरान एक 14 साल की बालिका को बाल मजदूरी से मुक्त कराया. बता दें कि विधायक के घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका फांसी के फंदे से लटकी मिली थी. इसी के बाद ये छापेमारी की गई. एजेंसी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि विधायक के घर में मृत मिली घरेलू सहायिका पिछले आठ साल से काम कर रही थी. उसने सोमवार को आत्महत्या कर ली. विधायक के घर में जब छापेमारी की गई तो इस दौरान नाबालिग लड़की विधायक के घर में काम करती मिली. उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.श्रम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि विधायक के खिलाफ घरेलू सहायिका की मौत और नाबालिग लड़की से घरेलू काम करवाने के मामले में केस दर्ज किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग की नौकरानी का शव उनके घर के कमरे में फंदे से लटका मिला था. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची मौके पर पहुंची थी और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया था. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की थी.क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान ने बताया था कि मृतक लड़की का नाम नाजिया है. वो पिछले कई साल से जाहिद बेग के घर में काम कर रही थी. उसका परिवार मामदेव इलाके में कांशीराम आवास में रहता था. वो मलिकाना मोहल्ले में विधायक के घर के ऊपरी फ्लोर पर एक कमरे में रहती थी. उसी कमरे में उसका शव पंखे से लटका मिला है. सोमवार सुबह जब वो काफी देर तक नहीं जागी तो विधायक के परिवार के लोगों ने जाकर देखा तो उसका शव पंखे से लटक रहा था
बुधवार, 11 सितंबर 2024
MLA की बढ़ी मुश्किलें, घर में छापेमारी के बाद हुआ ये खुलासा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments