तत्पश्चात शालिनी भल्ला ज्योति भल्ला व शिवानी भल्ला ने राधा कृष्ण का बड़ा ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया ।अध्यक्षा प्रीति कपूर ने मनी मल्होत्रा व रूपाली शेखर के द्वारा बनाए गए शिक्षकों के लिए स्लोगन व उपहार देकर सभी शिक्षकों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम की इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शालू अरोड़ा व कीतिॅका अरोड़ा ने सभी सदस्यो को हाउसी का गेम खिलाया क्लब की सदस्या अमृता मेहरोत्रा की दोनों बेटियां राधा व कृष्ण के रूप में आई उनके सुंदर स्वरूप ने सभी का मनमोहन लिया।
आज के इस कार्यक्रम में फाउंडेशन की सदस्या नेहा पुरी का बेटा अविक पुरी श्री कृष्ण के स्वरूप में तैयार होकर आया जिसने मटकी फोड़ कर सभी को आनंदित किया कार्यक्रम में इस महीने में आने वाली सदस्यों को उनके जन्मदिन के उपहार भी बांटे गए कार्यक्रम के अंत में क्लब की सदस्यों द्वारा श्री कृष्ण भजन पर नृत्यवभजन का आनंद भी उठाया गया। इस कार्यक्रम मे फाउंडेशन की सदस्य कोकिल टंडन सपना मेहरोत्रा नविता सेठ साधिका कपूर रूपाली महिंद्रा शिखा धवन प्रीति कपूर ने सजावट में पूर्ण सहयोग दिया । ममता जलोटा ने सभी के जलपान का ध्यान रखा रूबी सहगल के द्वारा अच्छे-अच्छे फोटो व वीडियो बनाए गए सभी ने इस कार्यक्रम मेकृष्णा जी के भजन का भरपूर आनंद उठाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments