Breaking

शुक्रवार, 6 सितंबर 2024

Lmp. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने शिक्षकों को सम्मानित कर मनाया शिक्षक दिवस

लखीमपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा लखीमपुर खीरी के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर शिक्षक, शिक्षिकाओं को विशेष सम्मान से विभूषित किया गया। समारोह की अध्यक्षता महासभा जिलाध्यक्षा डॉक्टर मंजुला बरतरिया ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में महासभा की संरक्षिका, स्थानीय नगर निकाय परिषद की प्रदेश अध्यक्ष एवं लखीमपुर पालिकाध्यक्ष डॉक्टर इरा श्रीवास्तव ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से शिक्षकों एवं आयोजकों का उत्साहवर्धन किया।

डॉक्टर नमिता विश्वास के आवास पर भगवान चित्रगुप्त की स्तुति के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया गया। उपस्थित शिक्षक जनों ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प भी लिया। 

इस बीच शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे शिक्षक/शिक्षिकाओं में नीता श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, नंदिता सक्सेना, दुर्गेश श्रीवास्तव, धीरेंद्र श्रीवास्तव आदि शिक्षकों को विशेष सम्मान से अलंकृत कर उन्हें ऊर्जित व उत्साहित किया गया। 

मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष डॉक्टर इरा श्रीवास्तव ने शिक्षकों की तुलना मूर्तिकार से करते हुए कहा कि शिक्षक नौनिहालों के भविष्य को आकार देते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही सही मायने में समाज व राष्ट्र के निर्माता हैं जो बच्चों को अशिक्षा के अंधियारे से निकालकर एवं सही दिशा देकर समाज व राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका अदा करते हैं। पालिकाध्यक्ष ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।इससे पूर्व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा लखीमपुर खीरी जिलाध्यक्षा डॉक्टर मंजुला बरतरिया ने शिक्षा का प्रदीप्त दीपक प्रज्ज्वलित कर रहे सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।

इस अवसर पर संस्था महामंत्री सौरभ सिन्हा, आशीष श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र सक्सेना, अमित श्रीवास्तव 'जुग्गी', राकेश श्रीवास्तव, डा0 नंदिता श्रीवास्तव, विश्वास श्रीवास्तव एडवोकेट, नवीन सक्सेना, सरज श्रीवास्तव, संजय रायजादा, अचल श्रीवास्तव, अनुपम सक्सेना, शौर्य सक्सेना, अंशुमान श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, मीना पाण्डिया, गौरव श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, सुधाकर लाला,  प्रशांत लाला, अभिषेक सिन्हा, आशीष सक्सेना, वरुण श्रीवास्तव, राजेंद्र श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, धीरज श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

✍️ खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 📞8800127319

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments