● सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों ने किया शिक्षकों का अभिनंदन
● राष्ट्र के उन्नत भविष्य के निर्माता हैं शिक्षक : प्रधानाचार्या
लखीमपुर। बी. पी. एस.पब्लिक स्कूल, मेला रोड में गुरु महिमा मंडन यह पर्व अत्यंत उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया|
“गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम,गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु हैं चारों धाम“। के साथ शुरू इस शिक्षक दिवस कार्यक्रम में कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन करके गुरुओं के प्रति अपने सम्मान को व्यक्त किया|
विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम, समूहगान, सामूहिक नृत्य, लघु नाटिका आदि का मंचन भी किया| इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम अवस्थी ने समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिकीकरण के परिप्रेक्ष्य में हम AI या BOT के माध्यम से बिना शिक्षकों के भी शिक्षण कार्य कर सकते हैं, यह आधुनिक विचारधारा पूर्णरूपेण अतार्किक है। क्योंकि बिना शिक्षक के एवं उनकी शिक्षाओं के हम अपने जीवन को सही दिशा में संचालित नहीं कर सकते। जिस प्रकार से एक इंसान को जीवित रहने के लिए पानी व ऑक्सीजन दोनों की आवश्यकता होती है। उसी प्रकार से एक मनुष्य को मानवता का पाठ पढ़ाने के लिए शिक्षक की आवश्यकता होती है।
✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव 📞8800127319
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments