Breaking

बुधवार, 11 सितंबर 2024

Lmp. "छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता सदस्यता अभियान" के तहत उस्मानी डिग्री कॉलेज में विचार गोष्ठी संपन्न

"छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता सदस्यता अभियान" के तहत  "वर्तमान राजनीति में छात्रों युवाओं की भूमिका" विषय पर उस्मानी डिग्री कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी में मुख्य अतिथि सांसद आनंद भदौरिया व विशिष्ट अतिथिगण पूर्व एमएलसी शशांक यादव , पूर्व मंत्री आर ए उस्मानी , पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल , पूर्व विधायक सुनील कुमार लाला , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सत्यराम वर्मा लल्लन  ने अपने विचार वक्त किए।। कार्यक्रम में पधारे सभी वरिष्ठ नेताओं, युवा साथियों तथा सहयोग हेतु समाजवादी छात्र सभा के जुझारू पदाधिकारी साथी प्रशान्त लाला, सुधाकर लाला, सुधीर यादव, आदर्श यादव, शुभम यादव, चांद बाबू, अनूप तिवारी, दानिश अली, रविन्द्र सिंह, अमित यादव समेत कॉलेज प्रबंधक मन्नान उस्मानी  का विशेष आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments