Breaking

शनिवार, 21 सितंबर 2024

Lmp. "तलाश" - प्रतिभा की खोज एवं "डांडिया नाईट" की तैयारियां जोरों पर

● सुमित अरोरा प्रोडक्शन की टीम ने विद्यालयों का भ्रमण कर विद्यार्थियों को दी प्रतिभा विकास कार्यक्रमों की जानकारी

लखीमपुर। सुमित अरोरा प्रोडक्शन के तत्वावधान में आगामी 10 अक्टूबर से लखीमपुर में आयोजित होने वाले प्रतिभा विकास समर्पित दो दिवसीय कार्यक्रम तलाश एवं डांडिया नाईट की तैयारियां जोरों पर है। बीते पखवारे सुमित अरोरा प्रोडक्शन के संस्थापक सुमित अरोरा की अध्यक्षता में आयोजक मण्डल द्वारा तैयारियों की व्यापक रूपरेखा तैयार कर एक ठोस कार्ययोजना तैयार कर ली गयी थी। जिसके क्रियान्वयन के लिए अगल अलग टीम बनाकर दायित्व दिया गया था। 

आज उसी क्रम में संस्था की टीम विद्या भारती के लखीमपुर के विभिन्न विद्यालयों में प्रतिभा तलाश के उद्देश्य से पहुंची और वहां छात्राओं को आयोजन की जानकारी देते हुए प्रतिभा प्रदर्शन के लिए प्रेरित भी किया साथ ही आयोजन और प्रतियोगिता के नियम व पंजीकरण की औपचारिकताएं भी समझाई। इस दौरान संस्था की ओर से सेजल साहू, प्रगति चौधरी, कल्पना आदि ने सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर आदि विद्यालयों में भ्रमण कर विद्यार्थियों को कार्यक्रम के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी दी। बताते चलें नृत्य, गायन एवं मॉडलिंग क्षेत्र की नवोदित, अनदेखी एवं स्थापित प्रतिभाओं को विशाल मंच देकर उनके हौसलों में उड़ान भरने एवं प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से संस्था द्वारा आगामी 10 अक्टूबर को "तलाश" - प्रतिभा की खोज एवं 11 अक्टूबर को डांडिया नाईट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिभाग के लिए 100 रुपये का नाममात्र शुल्क भी रखा गया है। आयोजन को लेकर जहाँ एक तरफ शहरवासी उत्साहित नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आयोजक मंडल तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए क़वायदरत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments