पर्यावरण मित्र समूह द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत निरंतर पौधों, ट्री गार्ड्स को लगाने तथा ईंटों के सुरक्षा घेरे को बनाने का कार्य किया जा रहा है।
धरा को सजाने इसे हरा भरा बनाने के सतत अभियान के अंतर्गत एक ओर जहां हमदर्द दवाखाने से विलोबी मैदान तक के मार्ग पर पर्यावरण मित्र समूह द्वारा मयूरी नागर एवं विशाल सेठ के दिशा निर्देशन में छायादार एवं शोभाकार पौधे रोपित किए गए। तो वहीं दूसरी ओर गुरु गोविंद सिंह चौक के डिवाइडरों के मध्य अनुश्री गुप्ता, कुमकुम गुप्ता और सपना कक्कड़ की देखरेख में कनेर के सत्तर पौधे लगाए गए।
पर्यावरण मित्र समूह के मीडिया प्रभारी राम मोहन गुप्त के अनुसार अन्य स्थानों पर भी पौध लगाने तथा सुलभ स्थानों पर वाटिका बनाने का कार्य करने के साथ साथ संस्था द्वारा "एक पौधा-एक पुरोधा" एवं निकट भविष्य में "पर्यावरण प्रहरी" सम्मान आदि भी प्रदान किए जाएंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments