Breaking

मंगलवार, 3 सितंबर 2024

Lmp. : 35वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवम् समापन समारोह सम्पन्न

● पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई में आयोजित 35वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवम् समापन समारोह सम्पन्न

1 से 3 सितंबर 2024 तक विद्यालय में 35वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। प्रतियोगिता में शतरंज, टेबल टेनिस एवं हैंडबाल के कुल 323 भैया-बहनों ने प्रतिभाग किया। क्षेत्रीय प्रतियोगिता में 18 निर्णायक, 25 प्रशिक्षक रेफरी एवं 323 भैया बहनों समेत कुल 366 लोगों ने हिस्सा लिया। आज  समापन समारोह के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामजी सिंह ने मां सरस्वती का  दीप प्रज्वलन पूजन एवं वंदन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख जगदीश सिंह, संभाग निरीक्षक सुरेश सिंह संकुल प्रमुख डॉक्टर योगेंद्र प्रताप सिंह जी ,विद्यालय के उपाध्यक्ष घनश्याम दास तोलानी , प्रबंधक रवि भूषण साहनी एवं प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान उपस्थित रहे। विद्यालय के छोटे छोटे भैया- बहनों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शित किया जिससे सभी मंत्रमुग्ध होते नजर आए।

 विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी भैया एवं बहन

 ● हैंडबॉल प्रतियोगिता (बाल वर्ग) : में-दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज यूपी बोर्ड में लखीमपुर ने प्रथम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शक्ति विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई द्वितीय तथा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वीआईपी रोड फतेहपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं हैंडबॉल बहनों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई लखीमपुर ने प्रथम ,सरस्वती बालिका विद्या मंदिर जानकीपुरम लखनऊ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
● किशोर वर्ग : भैयाओं में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वीआईपी रोड फतेहपुर ने प्रथम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई ने द्वितीय स्थानीय स्थान प्राप्त किया।
 ● शतरंज प्रतियोगिता (बाल , किशोर एवं तरुण) : इस वर्ग के भैया बहनों में क्रमशः प्रथम स्थान पाने वाले विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामबाग बस्ती(भैया), पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई लखीमपुर(बहन), सरस्वती शिशु मंदिर सुभाष चंद्र बोस नगर सूर्यकुंड गोरखपुर (भैया),सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग बस्ती(बहन), पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज यूपी बोर्ड लखीमपुर(भैया) एवं सरस्वती बालिका विद्या मंदिर गोरखपुर(बहन)।
● टेबल टेनिस प्रतियोगिता (बाल, किशोर एवं तरुण) : इन वर्ग के भैया बहनों में क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय- जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज माध्यमिक विद्यालय कानपुर (भैया), सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुल्तानपुर (बहन), सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुल्तानपुर (भैया), सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुल्तानपुर (बहन) पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड लखीमपुर (भैया) एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड लखीमपुर रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में विजित भैया बहनों को बधाई देते हुए अखिल भारतीय स्तर पर विजय प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी, वहीं प्रतियोगिता में विजय ना प्राप्त करने वाले भैया बहनों का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में विजय प्राप्त करने की कामना की। इस अवसर पर इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों ने विजित भैया बहनों को स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक प्रदान करते हुए उनको शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के उपाध्यक्ष घनश्याम दास तोलानी ने सभी भैया बहनों को शुभकामनाएं देते हुए देश के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी।मंचासीन अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने कराया है तथा  कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक रवि भूषण साहनी ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments