लखीमपुर खीरी। स्वास्थ्य विभाग व युवा कार्यक्रम विभाग एनएसएस द्वारा संयुक्त रूप से फाइलेरिया मुक्त भारत की संकल्पना विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान तीन सौ से अधिक बच्चों को एक साथ फाइलेरिया की दवा का सेवन कराया गया।
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि युवा कार्यक्रम विभाग भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय एनएसएस के सहयोग से फाइलेरिया मुक्त भारत की संकल्पना विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन युवराज दत्त महाविद्यालय में किया गया। इस दौरान वहां पर उपस्थित 300 से अधिक छात्र-छात्राओं को एक साथ निशुल्क फाइलेरिया की दवा का सेवन करवाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर हेमंत पाल द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम जिला मलेरिया अधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ और एनएसएस के नोडल अधिकारी प्रोफेसर सुभाष चंद्रा ने इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान फाइलेरिया को लेकर जिला मलेरिया अधिकारी हरिशंकर ने बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। फाइलेरिया होने के कारण और दवा से बचाव सहित दवा खाने के फायदों के बारे में बताया गया। इस दौरान प्रोफेसर संजय कुमार, प्रोफेसर विशाल द्विवेदी, डॉ ईस्ट विभु, डॉ ओपी सिंह, डॉ बृजेश शुक्ला, मोहम्मद नजीफ, विनय तोस गौतम, दीपक बाजपेई, धर्म नारायण, मोहम्मद आमिर, मानवेंद्र यादव, रचित कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments