इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडवोकेट रमेश कुमार वर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद लखीमपुर का सप्ताह बहुत ही विशिष्ट होता है यह भारतीय संस्कृति की विरासत को सजोने वाला सुंदर-सुंदर प्रतिभाओं का एक सुनहरा मंच होता है भारत विकास परिषद सप्ताह के इस अद्भुत मंच सें बहुत सी प्रतिभाओं का सृजन होता है आज 9 सितंबर 2024 को सप्ताह का शुभारंभ हो रहा है।
इस अवसर पर योग दर्शन का कार्यक्रम बहुत ही अद्भुत है बच्चों द्वारा बहुत सुंदर योग क्रियाएं की गई है तथा शुभारंभ के अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाइयां शुभकामनाएं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सेवक सिंह अजमानी ने कहा कि सप्तरंग सप्ताह का शुभारंभ वैलून उड़ा कर व पौधा रोपण कर किया गया निश्चित रूप से या हम सभी के लिए प्रेरणादाई है की शांति के प्रति भगवा सफेद हरे रंग के बैलून हमारे देश द्वारा सभी को शांति का संदेश दिया जाना है एवं पौधा लगाना इस सृष्टि को बचाने की एक मुहिम का बहुत बड़ा हिस्सा है सप्तरंग सप्ताह की सभी को बधाइयां।
भारत विकास परिषद की प्रथम महिला अध्यक्ष रुचि ऋतुराज ने कहा कि 9 सितंबर 2024 को आज सप्ताह का शुभारंभ हो चुका है 10 सितंबर 2024 को श्री रामचरितमानस एवं श्रीमद् भागवत गीता प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम होगा जो की सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में होगा तथा 11 सितंबर 2024 को अजमानी पब्लिक स्कूल में मेहंदी रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा 12 सितंबर 2024 को हमारी संस्कृति एकल नृत्य प्रतियोगिता केवल बालिकाओं के लिए आयोजन होगा 13 सितंबर 2024 को मेरी आवाज ही मेरी पहचान है लता मंगेशकर स्मृति एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन होगा 14 सितंबर 2024 को समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
यह सभी प्रतियोगिता श्री कृष्णा मैंरिज लान आनंद टॉकीज रोड पर संपन्न होंगे सतरंग सप्ताह सभी के लिए है इसमें सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं बहुत उत्साह उमंग के साथ भाग लेते हैं।
निर्णायक योग गुरु रामबहादुर मित्रा एवं योगिनी पूनम दीक्षित द्वारा सभी बच्चों योगासन क्रियाऒ का बहुत ही सूक्ष्मता के साथ निरीक्षण कर उसमें श्रेष्ठ योग करने वाले प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया आराध्या मोहिनी कनिष्का आरोही पायल प्रार्थना मन्नत वैष्णवी आदि छात्राओं ने बहुत सुंदर योग क्रियाएं की इस अवसर पर मुख्य अतिथि विशिष्ट स्थिति एवं एवं निर्णायकों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का बहुत सुंदर संचालन प्रबोध कुमार शुक्ल सचिव भारत विकास परिषद द्वारा किया गया सप्तरंग सप्ताह के शुभारंभ में गरिमामई उपस्थिति डॉ राजवीर सिंह क्षेत्रीय सचिव पर्यावरण सप्ताह संयोजक अमित सिंह चौहान सप्ताह सह प्रभारी अंशु बाजपेई निर्णायक राम बहादुर मित्र पूनम दीक्षित, सप्ताह व्यवस्था प्रमुख छोटे लाल जी, सप्ताह संरक्षक सतीश चंद्र टंडन हरिप्रकाश त्रिपाठी, संगठन सचिव शिवम सिंह बघेल माधवी बाजपेई डॉ मीनाक्षी तिवारी रामजन्म बरनवाल जोगिंदर सिंह चावला रेखा शुक्ला एवं मधुलिका त्रिपाठी जानवी मिश्रा योगेश गुप्ता तथा भारत विकास परिषद शाखा लखीमपुर के सभी सम्मानित जन उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments