इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव पर्यावरण डॉक्टर राजवीर सिंह ने कहा कि भारत विकास परिषद शाखा लखीमपुर अपने संस्कृतिक सप्ताह का आयोजन बहुत ही धूमधाम के साथ करता है शाखा लखीमपुर का आयोजन प्रांत में ही नहीं अपितु पूरे देश की शाखाओ में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है वर्तमान शाखा पदाधिकारियों द्वारा बहुत ही सुंदर व सराहनीय प्रयास किया जा रहा है परिषद परिवार के सभी सम्मानित सदस्यों को सप्तरंग संस्कृतिक सप्ताह 2024 की हार्दिक बधाइयां शुभकामनाएं।
01 सितम्बर 2024, दैनिक जनजागरण न्यूज, लखीमपुर। भारत विकास परिषद शाखा लखीमपुर द्वारा आयोजित सप्तरंग संस्कृत सप्ताह 2024 की रंगीन मैगजीन एवं फार्म तथा पत्रक एवं आवेदन स्थल बैनर का अनावरण करते माननीय क्षेत्रीय सचिव पर्यावर डॉक्टर राजवीर सिंह एवं संस्थापक सदस्य सप्ताह संरक्षक सतीश टंडन द्वारा अनावरण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments