Breaking

गुरुवार, 26 सितंबर 2024

Lmp. पं0 दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर आयोजित हुआ अंत्योदय दिवस कार्यक्रम


● पं0 दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के साथ अंत्योदय दर्शन पर हुई चर्चा

लखीमपुर, दैनिक जनजागरण न्यूज। आज दिनांक 25-09-2024 को विद्या भारती विद्यालय सनातन धर्म सरस्वती विद्या मन्दिर बालिका इंटर कॉलेज, मिश्राना, लखीमपुर खीरी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मजयंती – "अंत्योदय दिवस" के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।

 विद्यालय के आचार्य विजय कुमार शुक्ल ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए पंडित दीनदयाल  के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के साथ उनके अंत्योदय के दर्शन पर चर्चा करते हुए आखिरी छोर पर रह रहे वंचितों तक देश में हो विकास का लाभ पहुंचाने हेतु केंद्र सरकार की नीतियों एवं योजनाओं यथा दीनदयाल अंत्योदय योजना, अंत्योदय अन्न योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना पर प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर विद्यालय के आचार्यों के मध्य पंडित दीन दयाल जी के जीवन परिचय पर आधारित सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई। 

विजेता आचार्य शुभ्रा उपाध्याय को पुरस्कृत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments