Breaking

गुरुवार, 5 सितंबर 2024

Lmp. पं0 दीनदयाल उपाध्याय SVM इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयन्ती

● सेवानिवृत्त होने पर आचार्य लालजी  अवस्थी को दी गयी सम्मान विदाई

लखीमपुर। आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड लखीमपुर खीरी में देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन  की जयंती का कार्यक्रम धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में मुख्य अतिथि डॉ स्मिता तिवारी, विशिष्ट अतिथि डॉ जे.एन. सेठ, विद्यालय के उपाध्यक्ष घनश्याम दास तोलानी, प्रबंधक रवि भूषण साहनी, प्रबंधक यू पी बोर्ड विमल अग्रवाल व विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथिओं के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तदुपरांत विद्यालय के पूर्व उपप्रधानाचार्य देवी प्रसाद तिवारी व पूर्व आचार्य बंधुओं हर प्रसाद तिवारी, उमेश चंद को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आचार्य लालजी अवस्थी के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार द्वारा उनको विदाई दी गयी व प्रबंध समिति द्वारा उनको अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में श्री लालजी अवस्थी द्वारा सुंदर भक्ति गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डॉ स्मिता तिवारी ने सभा में उपस्थित सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी व उपस्थित महिला शिक्षकों को ओजस्वी गीत "गाण्डीव उठा लो सखी की कृष्ण आएंगे नहीं" के द्वारा प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक रवि भूषण साहनी ने कार्यक्रम में आये समस्त अतिथियों, प्रधानाचार्य, आचार्यों व आचार्या बहनों का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments