Breaking

रविवार, 1 सितंबर 2024

नौकरानी ही चोर निकली, रिटायर्ड DIG की पर्शियन बिल्ली को बनाया निशाना

गोरखपुर यूपी के गोरखपुर के कैंट इलाके के बेतियाहाता में रहने वाले रिटायर डीआईजी के घर से पर्शियन बिल्ली चोरी हो गई। घर में सबकी चहेती बिल्ली के गायब होने से परिवार के लोग दुखी हो गए और दो दिन भोजन भी नहीं बना। मामला पुलिस तक पहुंचा, सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया। जांच में घर की नौकरानी ही चोर निकली। उसने दो दिन तक पुलिस को छकाया पर आखिरकार बिल्ली वापस मिल गई। रिटायर डीआईजी के परिवार के रत्नेश शाही ने पुलिस को बिल्ली गायब होने की सूचना दी। इस पर कैंट थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा ने महिला एसआई चंदा कुमारी की अगुवाई में एक टीम बिल्ली को खोजने के लिए रवाना की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसआई चंदा कुमारी ने चंद घंटे में ही मामले का खुलासा कर दिया। जांच में नौकरानी ही चोर निकली लेकिन उसने दो दिन तक पुलिस को भी छकाया। वह कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर रही थी। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि पर्शियन बिल्ली की खूबसूरती देखकर उसके मन में लालच आ गया था। उसने अपनी बहन के जरिए बिल्ली चोरी कराई थी, ताकि वह पकड़ी न जाए। वह बिल्ली को बेचने की फिराक में भी थी। उसके घर से बिल्ली बरामद हुई और कैंट प्रभारी ने रत्नेश शाही को सुपुर्द कर दी। परिजनों ने इसके लिए पुलिस का आभार जताया है। हालांकि, नौकरानी के खिलाफ कोई मामला नहीं दर्ज कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments