गोरखपुर यूपी के गोरखपुर के कैंट इलाके के बेतियाहाता में रहने वाले रिटायर डीआईजी के घर से पर्शियन बिल्ली चोरी हो गई। घर में सबकी चहेती बिल्ली के गायब होने से परिवार के लोग दुखी हो गए और दो दिन भोजन भी नहीं बना। मामला पुलिस तक पहुंचा, सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया। जांच में घर की नौकरानी ही चोर निकली। उसने दो दिन तक पुलिस को छकाया पर आखिरकार बिल्ली वापस मिल गई। रिटायर डीआईजी के परिवार के रत्नेश शाही ने पुलिस को बिल्ली गायब होने की सूचना दी। इस पर कैंट थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा ने महिला एसआई चंदा कुमारी की अगुवाई में एक टीम बिल्ली को खोजने के लिए रवाना की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसआई चंदा कुमारी ने चंद घंटे में ही मामले का खुलासा कर दिया। जांच में नौकरानी ही चोर निकली लेकिन उसने दो दिन तक पुलिस को भी छकाया। वह कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर रही थी। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि पर्शियन बिल्ली की खूबसूरती देखकर उसके मन में लालच आ गया था। उसने अपनी बहन के जरिए बिल्ली चोरी कराई थी, ताकि वह पकड़ी न जाए। वह बिल्ली को बेचने की फिराक में भी थी। उसके घर से बिल्ली बरामद हुई और कैंट प्रभारी ने रत्नेश शाही को सुपुर्द कर दी। परिजनों ने इसके लिए पुलिस का आभार जताया है। हालांकि, नौकरानी के खिलाफ कोई मामला नहीं दर्ज कराया।
रविवार, 1 सितंबर 2024
नौकरानी ही चोर निकली, रिटायर्ड DIG की पर्शियन बिल्ली को बनाया निशाना
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments