कानपुर पुलिस आयुक्त कानपुर, अखिल कुमार एवं मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज, हिमांशु बडोनी ने कानपुर-भीमसेन, कानपुर-चकेरी, कानपुर-गंगापुल लखनऊ साइड, एवं कानपुर-मंधना रेलखंड का ट्रेन से विशेष निरीक्षण कर रेलवे क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया, विंडो ट्रेलिंग निरिक्षण के दौरान ट्रैक के किनारे के क्षेत्रों का भी अवलोकन किया गया और सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश निर्गत किए गए ।इस निरीक्षण में रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज विजय प्रकाश पंडित पुलिस अधीक्षक रेलवे अभिषेक कुमार डीसीपी राजेश सिंह, आशुतोष सिंह डिप्टी सीटीएम कानपुर आशुतोष सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे । मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज ने पुलिस प्रशासन के साथ यह निरीक्षण रेलवे की सुरक्षा को और बेहतर बनाने और यात्रियों की सुरक्षा की उद्देश्य से किया गया । रेलवे प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध रेलवे लाइन के किनारे किए गए अवैध निर्माण को चिन्हित किया गया है। सभी अवैध निर्माण चिन्हित हो जाने के बाद रेलवे और पुलिस प्रशासन मिलकर सभी प्रकार के अवैध निर्माण को हटाने की प्रक्रिया शुरू करंगे । रेलवे सम्पत्ति की सुरक्षा और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए रेलवे प्रशासन और पुलिस प्रशासन मिलकर विस्तृत योजना बनाने के बाद कार्यवाई शुरू करेंगे।
गुरुवार, 19 सितंबर 2024
Home
/
जनपद
/
रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल ने पुलिस आयुक्त कानपुर के साथ किया कानपुर-भीमसेन, कानपुर-चकेरी, कानपुर-गंगापुल, एवं कानपुर-मंधना रेलखंड का निरीक्षण
रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल ने पुलिस आयुक्त कानपुर के साथ किया कानपुर-भीमसेन, कानपुर-चकेरी, कानपुर-गंगापुल, एवं कानपुर-मंधना रेलखंड का निरीक्षण

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments