एक्शनएड एसोसिएशन व यूनिसेफ के जिला समन्वयक रवि कुमार द्वारा अलग-अलग पंचायतों की बाल कल्याण संरक्षण समितियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रयागराज एक्शनएड एसोसिएशन तथा यूनिसेफ के जिला समन्वयक रवि कुमार के द्वारा प्रयागराज बहादुरपुर विकासखंड के भोपतपुर, मीरापुर, सिंगरामऊ , दरियापुर उर्फ गुलालपुर, कोतारी, मेडुआ, रामनगर, वारी, नीबी कलां जैसे अनेकों पंचायतों में बाल विवाह, बालश्रम, बाल हिंसा, बाल तस्करी जैसे मुद्दों से बाल संरक्षण को लेकर ग्राम बाल कल्याण संरक्षण समिति व विद्यालय प्रबंधन समितियों व किशोरियों को सशक्त बनाने के लिए सामाजिक व्यवहार परिवर्तन के माड्यूलों पर अलग-अलग कहानी, रोल प्ले, वीडियो व गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 7 सितंबर 2024 को प्रयागराज बहादुरपुर विकासखंड के कोतारी ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में जिला समन्वयक रवि कुमार के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नई पहल बाल संरक्षण परियोजना का परिचय कराते हुए सत्रों की शुरुआत की जिसमें बाल संरक्षण की बुनियादी जानकारी बच्चों की परिभाषा तथा समस्याओं से परिचित कराते हुए सत्रों को प्रारंभ किया जिसमें 1.इच्छाओं और आवश्यकताओं के माध्यम से बाल अधिकारों को समझना, बाल संरक्षण को समझना, बच्चों के साथ बातचीत में संचार की बारीकियों को समझना, प्रभावी संचार और संबंधों का निर्माण, बाल कल्याण हेतु टीमवर्क और सहयोग, बाल कल्याण हेतु समावेशी वातावरण बनाना, बाल संचार हेतु योजनाओं का क्रियान्वयन जैसे विषयों पर प्रशिक्षित किया।महिला कल्याण विभाग की समाजिक कार्यकर्ता मंजू पाल ने प्रतिभागियों को बच्चों से संबंधित कन्या सुमंगला योजना, स्पांसरशिप योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मिशन वात्सल्य व महिलाओं की निराश्रित पेंशन योजना जैसी योजनाओं से जोड़ने के लिए विस्तार से जानकारी दीं।आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक्शनएड समन्वयक रवि कुमार, महिला कल्याण विभाग से मंजू पाल, ग्राम प्रधान राम सिंह, आंगनबाड़ी विजमा यादव, अनीता, आशा कार्यकत्री सुमन मौर्या,पुष्पा देवी, जावित्री देवी, पंचायत सहायिका बीनू देवी, समूह सखी सोनकली, किशोरियों में नीतू भारतीया, रेशमा भारतीया, श्वेता, उजाला वर्मा, सीमा, आशाराम, संगीता पाल सहित पंचायत के किशोर किशोरियों व अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments