Breaking

शुक्रवार, 13 सितंबर 2024

खुले में मांस बिक्री करने की गंदगी की समस्या से जूझता बलिया, शासन प्रशासन की उदासीनता से बढ़ती जा रही है परेशानी

 बलिया नगर में खुले में मांस बिकने की समस्या ने लोगों को परेशान कर दिया है। सड़क किनारे और बाजारों में मांस की दुकानें खुले में लगी हुई हैं, जिससे आने-जाने वाले लोगों को बेहद परेशानी हो रही है।खासकर महिलाओं और शाकाहारी प्रवृत्ति के लोगों को इस समस्या से ज्यादा दिक्कत हो रही है।लोगों ने इस समस्या के समाधान के लिए बलिया प्रशासन से इस पर ध्यान देने का अनुरोध किया है।उनका कहना है कि खुले में मांस बिकने से न केवल स्वच्छता प्रभावित होती है, बल्कि इससे सार्वजनिक स्थलों पर अपशिष्ट भी बढ़ता है। प्रशासन मांस विक्रेताओं के लिए व्यवस्थित बाजार स्थापित करे, जहां वे अपना सामान बेच सकें।
स्वच्छता बनाए रखने के लिए मांस को ढककर रखने तथा अपशिष्ट को साफ करने का सख्ती से नियम लागू करें तथा नियमित निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाये कि मांस विक्रेता नियमों का पालन कर रहे हैं।इन नियमों को लागू करके बलिया प्रशासन खुले में मांस बिकने की समस्या का समाधान कर सकता है और लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान कर सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments