Breaking

मंगलवार, 3 सितंबर 2024

सगे फूफा ने युवती से किया रेप, प्रेग्नेंट होने पर दी एबॉर्शन की दवा..पुलिस में रिपोर्ट दर्ज


 फतेहपुर जिले में रिश्ते को कलंकित करने वाली एक घटना सामने आई है। आरोप है कि सगे फूफा ने युवती से रेप किया। किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र की है।वहीं एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र में एक युवती जो शादीशुदा है, उसके रिश्ते के फूफा द्वारा उसके साथ गलत काम किया गया। जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो उसके ससुराल वालों को जानकारी हुई, तब उनके द्वारा इस संबंध में उसके मायके वालों को सूचित किया गया। पीड़िता के तहरीर पर सुल्तानपुर घोष थाना में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। आरोपी फूफा को हिरासत में ले लिया गया है। और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments