Breaking

गुरुवार, 19 सितंबर 2024

क्राइमनामा : मर्डर करवाया था लेडी डॉन ने ऐसे पहुंची सलाखों के पीछे

 नई दिल्ली: नोएडा में एयरलाइन के क्रू मेंबर की हत्या में लेडी डॉन को गिरफ्तार किया गया है. शूटर भेज कर जनवरी 2024 में नोएडा में एयरलाइंस में बतौर क्रू मेंबर काम करने वाले सूरजमान की हत्या करवाई थी. नोएडा और दिल्ली पुलिस की वांटेड रही लेडी डॉन काजल खत्री को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. काजल खत्री जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर कपिल मान की गर्ल फ्रेंड है. लेडी डॉन काजल खत्री पर 25 हजार रुपये का इनाम था. 19 जनवरी 2024 को एयरलाइंस में काम करने वाले सूरजमान की 2 शूटर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.इस हत्याकांड की जांच में सामने आया था की काजल खत्री नाम की लेडी डॉन ने दोनों शूटर को हत्या के लिए हायर किया था.सूरजमान दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर परवेश मान का भाई था. परवेश की कुख्यात गैंगस्टर कपिल मान से दुश्मनी चल रही थी. कपिल मान जेल में बंद था. इसलिए सूरजमान को ठिकाने लगाने का काम उसने अपनी गर्लफ्रेंड और लेडी डॉन काजल को दिया था.दिल्ली पुलिस के मुताबिक काजल खुद को जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान की पत्नी बताती है और जेल रिकॉर्ड में भी कपिल मान ने काजल को अपनी पत्नी बताया है. पुलिस के मुताबिक जेल में बंद कपिल मान के पिता की हत्या परवेश मान ने कराई थी. इसका बदला कपिल ने परवेश के भाई की हत्या करके लिया था. पुलिस के मुताबिक कपिल के पूरे गैंग को काजल ही चलाती है.दिल्ली पुलिस ने काजल को गिरफ्तार करके नोएडा पुलिस के हवाले कर दिया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments