लालगंज एसपी को प्रार्थना-पत्र देकर एक दिव्यांग में लालगंज पुलिस चौकी प्रभारी पर अभद्रता व पिटाई का आरोप लगाया है। इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि दोनों पक्ष चौकी पर पुलिस के सामने ही झगड़ने लगे। हंगामा शांत कराकर पुलिस ने दोनों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है। वायरल वीडियो में किसी तरह का अनुचित व्यवहार नजर नहीं आ रहा है।इस प्रकरण से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें किसी को डांटने व ऊंची आवाज में मोबाइल रखने आदि की बातें सुनाई पड़ रही है। बाद में अंधेरा छा जाता है। लेकिन पिटाई जैसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है शिकायती पत्र में दिव्यांग राकेश कुमार ने बताया है कि वह लालगंज थाने के चौबाह का रहने वाला है। उसका बायां पैर कृत्रिम होने से चलनेमें परेशानी होती है। मंगलवार को घर से जाते समय कबाड़ का काम करने वाले मनीष की ओर से रखे गए कबाड़ से उसे चोट लग गई। उसे रास्ते में कबाड़ रखने को लेकर आपत्ति जताई। इस पर दुकानदार ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया।पुलिस उसे चौकी पर ले आई। आरोप लगाया कि वहां पर पहले से पहुंचे कारोबारी के प्रभाव में आकर उन्हीं के सामने चौकी प्रभारी ने अपशब्द कहते हुए मारपीट कर धक्का दिया, जिससे चोट आई। पुलिस ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। चौकी पर झगड़ने के आरोप में मनीष व राकेश का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया है। जिसके कारण दिव्यांग राकेश ने पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया।आसपास के लोगों में समझा बूझकर किसी तरीके से पानी टंकी से नीचे उतर पाया और उसे आश्वासन दिया गया कि हमारे साथ गलत नहीं होने पाएगा। तुम्हें न्याय जरूर मिलेगा इसलिए तुम नीचे आ जाओ। तब जाकर दिव्यांग नीचे उतरा।
शुक्रवार, 13 सितंबर 2024
पानी की टंकी पर चढ़ा युवक बोला- न्याय नहीं मिला तो कूदकर दे दूंगा जान

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments