Breaking

गुरुवार, 5 सितंबर 2024

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता विजय कुमार पांडेय को भारत तिब्बत सहयोग मंच काशी प्रांत अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषंगिक संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच के कुशल मार्गदर्शक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्रीमान इंद्रेश कुमार जी तथा राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमान पंकज गोयल जी के निर्देशन में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय संयोजक श्रीमान मनोज श्रीवास्तव एवं श्रीमान आचार्य किशोर जी महाराज की संस्तुति से श्रीमान विजय कुमार पांडेय जी को भारत तिब्बत सहयोग मंच काशी प्रांत अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। विजय कुमार पांडेय जी रक्षा मंत्रालय से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और यह वर्तमान समय में आरएसएस के नगर संघचालक के दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं। 
उन्होंने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को प्रदान करने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और उन्होंने संगठन के विस्तार के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की और कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि मैं इस ईश्वरीय कार्य को पूर्ण निष्ठा, निःस्वार्थ बुद्धि व प्रमाणिकता के साथ करूंगा। 
इसकी सूचना प्रांत सह प्रचार प्रमुख काशी प्रांत हिमांशु दुबे जी ने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments