● एक गांव व एक रिश्तेदारी में आए बच्चे को हुआ मलेरिया तो स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप
लखीमपुर खीरी। सीएचसी धौरहरा के अंतर्गत दो गांव में अलग-अलग दो मलेरिया पॉजिटिव केस मिलने के बाद सीएचसी अधीक्षक डॉ रवि सिंह द्वारा गांव भरेहटा व गांव नौरंगपुर में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 75 से अधिक मरीज को देखा गया।
सीएचसी धौरहरा अधीक्षक डॉ रवि सिंह ने बताया कि क्षेत्र के अंतर्गत गांव भरेहटा व गांव नौरंगपुर मैं मैं क्रमशः एक एक बच्चा मलेरिया पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद दोनों ही गांव में स्वास्थ्य टीमों को भेजा गया। 75 से अधिक लोगों की जांच की गई। एंटी लारवा का छिड़काव कराया गया। 56 डेंगू व मलेरिया की जांच कराई गई, जो सभी नेगेटिव रहीं। वहीं सामान्य बुखार के मरीज को दवाओं का वितरण भी किया गया। साथ ही लोगों को डेंगू का मलेरिया के होने के कारणों के बारे में भी बताया गया। स्वास्थ्य टीम में डॉ अभिमन्यु सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव, सरोज कुमार, उर्मिला मिश्रा, विनीत श्रीवास्तव स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments