Breaking

बुधवार, 4 सितंबर 2024

क्राइमनामा : हरदोई जिले में बड़े भाई ने बताया काम तो छोटे ने घोंप दिया चाकू, गला भी रेता

हरदोई जिले में बड़े भाई ने बताया काम तो छोटे ने घोंप दिया चाकू, गला भी रेता, हैरान कर देगी रिश्तों के कत्ल की ये कहानी.

 उत्तर प्रदेश के हरदोई में रिश्तों के कत्ल की एक हैरान करने वाली घटना हुई है। इसमें मामूली विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की पहले चाकू घोंप कर हत्या की और उससे भी संतोष नहीं हुआ तो आरोपी ने गला रेत दिया। इस संबंध में आरोपी के पिता ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह वारदात मंगलवार की दोपहर इंद्रा नगर कालोनी का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.पीड़ित और आरोपी के पिता श्याम कुमार गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दी है।इसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने कर्ज लेकर घर बनाने के लिए एक छोटा सा भूखंड खरीदा था। उन्होंने इस जमीन पर मकान निर्माण का काम शुरू कर दिया था और इसमें उनके दोनों बेटे विमलेश और रवि भी सहयोग कर रहे थे। मंगलवार को इस मकान में काम चल रहा था। इसी दौरान विमलेश ने अपने छोटे भाई रवि को कुछ काम बता दिया। इसी बात को लेकर दोनों पहले बहस हुई और देखते ही देखते दोनों मारपीट करने लगे.इतने में रवि ने मौका पाकर चाकू लिया और बड़े भाई के पेट में घोंप दिया।इससे विमलेश जमीन पर गिर कर तड़पने लगा। आरोपी रवि का मन इतने सभी नहीं भरा तो उसने उसी चाकू से बड़े भाई की गर्दन रेत दी। पिता के मुताबिक बिमलेश नशे में धुत था। नशे की हालत में उसने छोटे भाई पर रौब गालिब करने की कोशिश की। इसी क्रम में उसने छोटे भाई को काम बताया और दोनों में झगड़ा हो गया। हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह के मुताबिक मकान निर्माण को लेकर दोनों सगे भाइयों के बीच कुछ विवाद हुआ था। इसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू घोंप कर हत्या कर दी है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments