पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर में हैरान करने वाली घटना घटी है। पुणे शहर के बुधवार पेठ इलाके में सिटी पोस्ट ऑफिस परिसर का एक हिस्सा आज दोपहर धंस गया। इससे बने गड्ढे में एक ट्रक गिर गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि ट्रक पुणे नगर निगम का है और जल निकासी सफाई के काम के लिए वहां गया था। घटना आज शाम करीब चार बजे की है। जब पुणे नगर निगम की ट्रक अचानक जमीन धंसने से गड्ढे में समा गई। बचाव अभियान के लिए फायर ब्रिगेड के 20 जवान और पुणे पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे है। सड़क धंसने की वजह से बड़ा गढ्ढा बना और महज 8 सेकंड में पूरी की पूरी ट्रक उस गड्ढे में समा जाती है। सूचना मिलने ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और ट्रक को गड्ढे से निकालने की कोशिश की जा रही है। गनीमत रही की ट्रक के ड्राइवर को समय रहते ट्रक से बाहर निकल लिया गया। सिटी पोस्ट ऑफिस लक्ष्मी रोड पर स्थित है, जहां पार्किंग क्षेत्र में दोपहिया वाहन और पोस्ट ऑफिस के ट्रको के पार्किंग की जगह है
शुक्रवार, 20 सितंबर 2024
पुणे : जमीन फटी और उसमें समा गया नगर पालिका का ट्रक
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments