Breaking

मंगलवार, 3 सितंबर 2024

वंदे भारत एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां हुई चौकस।


भारत की सबसे महत्वपूर्ण रेल सेवा ट्रेन, वंदे भारत एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गयी है। डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्ति तथा वस्तुओं की तलाशी ली जा रही। साथ ही साथ यात्रियों से कुछ भी संदिग्ध देखने के बाद सूचना देने के लिए अपील किया जा रहा है। 
रेलकर्मी के मोबाइल पर मैसेज आपको बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा बीते दिनों, यात्रियों की सुविधा के लिए वंदेभारत ट्रेन में स्लीपर कोच लगाया गया है। ताकि लंबी यात्रा करने वाले यात्रियों को सहूलियत मिल सके। बताया जा रहा है कि इसी बीच नार्दन फ्रंटियर रेलवे (असम) की ओर वंदे भारत ट्रेन को उड़ाने की धमकी से जुड़ा मैसेज वाट्सऐप के माध्यम से एक रेलकर्मी के पास भेजा गया था। हालाकि, इस मैसेज की पुष्टि अपडेट चंदौली न्यूज़ नहीं करता। बाद रेलवे महकमा सतर्क हो गयी। आनन-फानन में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गईं।इसी क्रम में डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली दो जोड़ी, पटना गोमती नगर और रांची वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के पहुंचने पर सघन तलाशी ली। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के अगुवाई में जवानों ने सभी यात्रियों का सामान चेक किया। साथ ही राजधानी सहित कई ट्रेों में तलाशी ली गयी। इस बाबत आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया। फिलहाल, कुछ भी संदिग्ध नही मिला है। महत्वपूर्ण ट्रेनों पर निगरानी रखी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments