गाजियाबाद में वेव सिटी थाना पुलिस ने झाड़-फूंक की आड़ में धर्मांतरण कराने के आरोपी एक मौलवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, बीमारी ठीक न होने पर कंसल्टेंसी फर्म का मालिक आरोपी के संपर्क में आया। मौलवी ने ब्रेनवॉश कर पीड़ित से दूसरे धर्म की गतिविधियां कराईं और पत्नी को चरित्रहीन बताकर दूसरी लड़की से निकाह कराने का लालच भी दिया। इसके अलावा पीड़ित के तीन साथियों ने भी उसकी मानसिक स्थिति का फायदा उठाकर लाखों रुपये ठग लिए। पुलिस उनकी तलाश कर रही।डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि वेव सिटी सेक्टर-दो में रहने वाली महिला ने 19 सितंबर को वेव सिटी पुलिस थाने में जिला हापुड़ थाना धौलाना अंतर्गत आने वाली जाकिर कॉलोनी में रहने वाले मौलवी अब्दुल रहमान के खिलाफ केस दर्ज कराया था। अब्दुल रहमान मूलरूप से थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर के गांव नीमखेड़ा का रहने वाला है। महिला के मुताबिक, वह किडनी रोग से पीड़ित है और 12 वर्षों से डायलिसिस पर है। उसके पति श्रीष ओझा ने वर्ष 2022 में एसएस एसोसिएट्स नाम से कंसल्टेंसी फर्म शुरू की थी। जुलाई 2023 से पति का कारोबार ठप होने लगा, जिससे आर्थिक स्थिति खराब हो गई। जनवरी 2024 उन्होंने आधी रात को पूजा करनी शुरू कर दी। मार्च 2024 में पति ने उसे बताया कि उन्होंने छपरौला में फ्लैट के निर्माण का कार्य लिया है। आरोप है कि इसके बाद वह इलाज के नाम पर मौलवी के संपर्क में आ गए। आरोपी ने दूसरे धर्म की गतिविधियां कराकर उनसे रकम ऐंठ ली। महिला को पति के मोबाइल में मिली रिकॉर्डिंग से धर्मांतरण का पता चला तो पुलिस में इसकी शिकायत दी।
रविवार, 22 सितंबर 2024
गाजियाबाद : कारोबारी ने लगाया ब्रेनवॉश करने का आरोप मौलवी गिरफ्तार
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments