लखीमपुर-खीरी 18 सितंबर। जिले के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश एवम् मार्गदर्शन में डीपीआरओ विशाल सिंह की अगुवाई में जल निकासी, नालियों की साफ-सफाई, एंटीलार्वा का छिडकाव आदि कार्य वृहद्व स्तर पर कराया गया।
पंचायती राज विभाग के अफसरो की निगरानी में ब्लॉक निघासन की बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत खैरीगढ़, बौधियाकंला, हरदी और ब्लॉक धौरहरा के तहत ग्राम पंचायत हरदी, सरगड़ा, सरसवा सहित जिले के अन्य गावो में रोगों की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत की समस्त सार्वजनिक सम्पत्तियों विद्यालयों, ग्राम पंचायत सचिवालय में साफ-सफाई, नाली में रूके पानी का उचित निपटान एवं कूडे का निस्तारण, एंटी लार्वा का छिड़काव, फोगिंग एवं सैनीटाईजेशन का कार्य सम्पादित कराया जा रहा है। उक्त कार्य का पर्यवेक्षण विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं खंड विकास अधिकारी द्वारा किया जा रहा है।
डीपीआरओ विशाल सिंह ने स्वयं तहसील, ब्लॉक निघासन के बाढ़ग्रस्त गांव खैरीगढ़, चखरा पहुंचे, जहां उन्होंने सफाई कार्मिकों द्वारा नालों-नालियों की सफाई का निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि साफ सफाई से जल निकासी को और बेहतर बनाया जाए। एंटीलार्वा का छिड़काव, फागिंग पर खास फोकस करने को कहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments