प्रयागराज शहर में कांग्रेसियों ने बुधवार को सिविल लाइंस पत्थर गिरजा घर स्थित धरना स्थल पर प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था के साथ राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान मौजूद सांसद उज्ज्वल रमण सिंह कहा कि समूचे प्रदेश में मौजूद थानों की पूरे प्रदेश में थानों की नीलामी हो रही है। थानों में अफसरशाही भारी है। यूपी में जाति देखकर एनकाउंटर हो रहे है।नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले केंद्रीय मंत्री का भाजपा सरकार पक्ष लेते हुए उनका संरक्षण कर रही है। पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्थ लड़खड़ा चुकी है। इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा गया। उज्ज्वल रमण सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष पर जिस तरह से केंद्रीय मंत्री ने अभद्र टिप्पणी की है, वह बिल्कुल गलत है। यह इतिहास रहा है कि किसी ने नेता प्रतिपक्ष पर इस तरह की अभद्र टिप्पणी नहीं की होगी।इससे यह साफ होता है कि केंद्रीय मंत्री को भाजपा सरकार संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार का चेहरा अब बेनकाब हो चुका है। इस सरकार से जनता पूरी तरह से ऊब चुकी है। उन्होने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए बुलडोजर की नीति पर तत्काल रोक लगाने के साथ आगे फैसला करने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई होनी चाहिए। गलत कार्रवाई करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई होना तय है
गुरुवार, 19 सितंबर 2024
यूपी में जाति देखकर हो रहा एनकाउंटर, थानों की हो रही नीलामी : सांसद उज्ज्वल रमण

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments