गाज़ीपुर जखनियां क्षेत्र के जाहीं गांव में बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही के चलते एक वृद्ध किसान की जान चली गई। वो जर्जर होकर लटके बिजली के तार के जद में आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी गजराज चौहान 60 किसान थे और वो सुबह में अपने मवेशियों के गोबर से भरी टोकरी खाद बनने के लिए खेत में फेंकने जा रहे थे। अभी वो आगे बढ़े ही थे कि जर्जर होकर नीचे लटके बिजली के तार की चपेट में आकर तड़पने लगे और वहीं उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों को जानकारी हुई तो उनमें कोहराम मच गया। बिजली कटवाकर उन्हें अलग किया गया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर ग्रामीण उपकेंद्र कर्मियों व अधिकारियों को कोस रहे थे। बताया कि वहां पर झोटना उपकेंद्र से बिजली आती है। उक्त तार काफी समय से जर्जर होकर लटक रहा था। जिसकी मरम्मत के लिए कई बार उपकेंद्र पर मौजूद कर्मियों से शिकायत की गई लेकिन किसी ने नहीं सुनी। आरोप लगाया कि तार की मरम्मत के लिए रूपए भी मांगे जा रहे थे और न देने पर वो टूटे तार को लटकता छोड़ गए। मृतक अपने पीछे तीन पुत्र व दो पुत्रियां छोड़ गए हैं।
मंगलवार, 24 सितंबर 2024
Home
/
जनपद
/
गाजीपुर : जाहीं में विद्युत उपकेंद्र कर्मियों की लापरवाही के चलते चली गई किसान की जान परिजनों ने लगाया आरोप
गाजीपुर : जाहीं में विद्युत उपकेंद्र कर्मियों की लापरवाही के चलते चली गई किसान की जान परिजनों ने लगाया आरोप

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments