मामूली बात पर मनबढ़ ने किया युवक को कार में भरकर ले जाने का प्रयास, लोगों की भीड़ देख चाबी लेकर हुआ फरार
दुल्लहपुर। थानाक्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित मुख्य बाजार में मामूली सी बात इस कदर बढ़ गई कि चार पहिया सवार मनबढ़ खुद को अधिकारी बताते हुए बाइक सवार को उठाकर अपने साथ ले जाने लगा। हालांकि स्थानीय लोगों के जुट जाने से वो बाइक की चाबी लेकर फरार हो गया। क्षेत्र के देवा गांव निवासी युवक बाइक से सब्जी लेने बाजार में आया था और वापिस जा रहा था। इस बीच बाजार में आगे जा रही चार पहिया चालक ने अचानक ब्रेक लगाया तो पीछे मौजूद उसकी बाइक चार पहिया से टकरा गई, जिससे उसके पीछे अवैध रूप से लगा हुआ बंफर टूटकर गिर गया। इसके बाद कार चालक उतरकर उस पर अपना गुस्सा दिखाने लगा और मुआवजा मांगने लगा। जिस पर बाइक सवार ने कहा कि कार अचानक रूकी, इसी वजह से ऐसा हुआ। उसकी कोई गलती नहीं है। इसके बाद खुद को रेलवे का अधिकारी बताते हुए उसे कार में बिठाने लगा। इधर बहस देखकर लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद कार चालक बाइक की चाबी निकालकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार चालक शराब के नशे में था। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने उसकी तलाश की लेकिन वो नहीं मिला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments