घर में पंखे के तार में उतर रहे करंट से अधिवक्ता पत्नी की हुई मौत, अधिवक्ताओं ने प्रशासन पर मौत का आरोप लगा तहसील में किया धरना, 50 लाख की मांग
जखनियां। थानाक्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव में अधिवक्ता की पत्नी की उसके घर के अंदर पंखे के तार में उतर रहे करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। इस मौत के बाद अधिवक्ताओं ने इस मौत का आरोप प्रशासन पर लगाते हुए तहसील में धरने पर बैठ गए। इसके बाद 50 लाख रूपए मुआवजा सहित अन्य मांग करने लगे। गांव निवासिनी 35 वर्षीय रेनू देवी के पति अवधनारायण यादव अधिवक्ता है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि अवधनारायण का काफी पुराना जमीनी विवाद रहा है। उसका निस्तारण न होने पर विवाद बढ़ता गया। इस बीच आज घर के सामने स्थित भूमिधरी की जमीन पर विपक्षी कब्जा करने का प्रयास करने लगे। जिस पर विवाद हो गया तो रेनू देवी कब्जे को रोकने गई। वहां विपक्षियों ने रेनू को मारने के लिए दौड़ाया तो वो बचने के लिए घर में भागी और अंदर पंखे के कटे हुए तार में उतर रहे करंट की जद में आकर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इधर मौत के बाद अधिवक्ताओं ने इस मौत का जिम्मेदार प्रशासन को बताते हुए तहसील में धरने पर बैठ गए और एसडीएम से कहा कि मौके पर शादियाबाद थानाध्यक्ष को भेजकर विवाद को सुलझाया जाए। इसके बाद विपक्षी को गिरफ्तार करते हुए मृतका के परिवार को 50 लाख रूपए का मुआवजा व परिवार को सुरक्षा देने की मांग की। इस मौके पर शिवपूजन चौहान, विंध्याचल यादव, जयप्रकाश यादव, महेश राम, रामनवल, तारकेश्वर मौर्य, शिवप्रकाश वर्मा, संतोष सिंह, सुरजन कुशवाहा, मुख्तार आलम, रजनीकांत पांडे, विनोद सिंह, सुखदेव यादव आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments