Breaking

मंगलवार, 3 सितंबर 2024

रायबरेली : पीने का पानी मांगने पर तेजाब की बोतल दी, फिर जो हुआ

 रायबरेली: यूपी के रायबरेली के कोतवाली क्षेत्र में मोन गांव के पोल्ट्री फार्म में एक अन्य पोल्ट्री फार्म संचालक द्वारा पीने का पानी मांगने पर तेजाब की बोतल थमा दी गई। दूसरे पोल्ट्री संचालक ने पानी समझ कर तेजाब को पीना शुरू किया उसका जबड़ा और मुंह गम्भीर रूप से झुलस गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां उसका इलाज किया गया। घटना कोतवाली क्षेत्र के मोन गांव स्थित पोल्ट्री फार्म की रविवार की है। मोन गांव निवासी भुक्तभोगी व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि वह शगुन कंपनी से अनुबंध पोल्ट्री फार्म संचालक है। आरोप है कि टाउन एरिया महाराजगंज निवासी आरोपी भी इसी कंपनी से अनुबंध पोल्ट्री फार्म चलाता है। कंपनी द्वारा उसके पोल्ट्री फार्म में पल रही मुर्गियों के लिए 19 बोरी दाना आरोपी के पोल्ट्री फार्म पर उतारा गया था, जिसे लेने वह आरोपी के पोल्ट्री फार्म पर गया था। उसे प्यास लगी तो उसे हल्की तेजाब की बोतल थमा दी गई। पीते ही उसका जबड़ा और मुंह झुलस गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। उधर, कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया मामला संज्ञान में आया है। घटना की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments